आखिर ये ब्लॉग क्या है ?

महत्वपूर्ण जानकारी जो आपको सेलिब्रिटी बना सकती है ।

आखिर ब्लॉग है क्या ?


आज तक आपने सुना होगा,  कि  किसी  बॉलीवुड के अभिनेता या अभिनेत्री अपने ब्लॉग पर ये लिखा या फिर प्रधानमंत्री  श्री. नरेद्र मोदी  जी ने अपने ब्लॉग पर ये कहा……..

             तो आपके मन भी स्वाभाविक रूप से ब्लॉग कि और आकर्षण बढता होगा या फिर अपना भी ब्लॉग होता तो कितना अच्छा होता ऐसा लगता होगा, तो चलिए आज मैं आपको बताऊंगा आखिर ये ब्लॉग है क्या ? और किस तरह आप अपना भी ब्लॉग बना सकते हो, वो भी बहूत आसानी से और वो भी फ्री मे |


               आज  हम ये जानेगें कि ब्लॉग आखिर है क्या ? ब्लॉग एक प्रकार कि वेबसाइट है, जिसमें हम अपने बारे में सब कुछ लिख सकते है |  ब्लॉग अपने आप को समाज के सामने पेश करने का सबसे बडा माध्यम है | आज तक हम  फेसबुक, व्हॉट्अप, व्टिटर के माध्यम से लोगो से जुडते आये है | लेकिन ब्लॉग इन सबसे बढकर है, क्योकि इसकी  कोई मर्यादा नही  है | इसमे हम एक हि समय पर लाखों लोगों से जुडकर अपने आप अभिव्यक्त कर सकते है | अगर आप कवी, शायर है या फिर लेखक है, या कोई नेता या लीडर है, या फिर सामाजिक कार्यकर्ता हैं या इनमें सें कोई बनना चाहते है । तो आपके लिए ब्लॉगर से अच्छा प्लॅटफॉर्म नही मिल सकता | आप अपने अनुभव, अपना ज्ञान, अपनी  जानकारी  दूसरों के साथ शेअर  सकते है | जैसे हम डायरी  लिखते है, अब वैसे हि हम ब्लॉग पर लिख सकते है, और अपने अंदर के हूनर को समाज के सामने ला सकते हैं ।
आज कोई भी सेलिब्रिटी हो या कोई लेखक हो, हर किसी का एक ब्लॉग हैं। और वो लोग इसी ब्लॉग के जरीये और पॉप्युलर हो रहे हैं ।
चाहे तो हम भी अपना ब्लॉग खोलकर उनकी तरह पॉप्युलर हो सकते है ।
क्यूंकि ब्लॉग वो जरीया है जिसके माध्यम से हम अपने विचार और अपने हूनर को दुनियाभर में साबित कर सकते हैं ।
जो लोग अपनी गरीबी कि वजह से अपना हूनर छुपाकर रखते हैं वो अगर खुलकर ब्लॉग पर लिखने लगे तो उसे पढ़ने वाले लाखों लोगो तक आप पहुंच सकते हो वो भी घर बैठें बैठें । ब्लॉग पर आप लेख लिख सकते हो, इमेज डाल सकते हो, अपने ऑडियो या विडिओ डाल सकते हो ।
सब से अच्छी बात इसमे आपको फेसबुक कि तरह फ्रेंड जोडने नही पडते या फिर what's app कि तरह मोबाईल नंबर जोडने कि कोई जरुरत नही हैं ।
क्योकि ब्लॉग एक वेबसाईट की तरह हैं ।आप जितने अच्छे और काम के विचार उसपर डालेंगे उतना हि आपका ट्राफिक यांनी कि लोगो कि भीड आपके ब्लॉग पार आयेंगी । और आपका ब्लॉग आपकी पोस्ट में लिखी गयी जानकारी के आधार पर Google सर्च इंजिन पर दुनियाभर में दिखेगा ।

            जो लोग चाहते है, कि अपनी भी कोई वेबसाइट हो या होती तो कितना अच्छा होता  हम भी बडे शान से अपने विचार और अपनी  प्रतिभा को समाज तक पहूचा सकते । तो अब निराश होने कि आवश्यकता नही है या फिर इंतजार करने कि जरूरत नही है | आपकी ये तमन्ना अब पूरी होगी |
             ब्लॉग‍ यानी कि एक फ्री  कि वेबसाइट है,जिसे शूरू करने में हमे एक रूपया भी नही लगता, सिर्फ आपका गुगल पर एक ईमेल आय डी  होना जरूरी  है | नही तो आप ईमेल आय डी बनाकर भी ब्लॉग पर अपनी साइट बना सकते  है |
            इसी  ब्लॉग से हम आगे विज्ञापन लगाकर  या और भी  बहूत तरिके  से पैसे भी कमा सकते है | तो है ना  ये कमाल की बात तो जल्दी से अपना खुद का एक ब्लॉग बना ही दिजीए |
            थोडे समय  का इंतजार किजिए मैं आपको बहूत हि जल्दी अपनी  एक नयी  पोस्ट से ब्लॉग कैसे बनाते है ये बताऊंगा |

और भी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप मुझसे जुडना चाहते हैं
Google पर सर्च करे

http://sunilkanle.blogspost.in/

आप इस साईट पर जाकर वहाँ से मेरा Android app भी फ्री में download करके मुझसें फोन पर जुडं सकते हो ।
या फिर वहाँ अपना ई-मेल डालकर मेरे सारें पोस्ट mail से भी प्राप्त कर सकते हो ।

पुरी पोस्ट पढने के लिए बहुत धन्यवाद ।