फ्रि में अपनी खुद कि वेबसाइट - ब्लॉग कैसे बनायें


दोस्तों पिछली पोस्ट में मैंने आपको ब्लॉग के बारे जानकारी दि थी |
आज मैं आपको उसी ब्लॉग पर अपनी खुद की वेब साइट यानी कि ब्लॉग बनाना सिखाता  हॅु |
वैसे तो फ्रि में वेबसाइट बनाने के लिए बहूत सी साइट हमे इंटरनेटपर मिल जाती है, लेकिन Blogger और Wordpress ये दोनो साइट सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जानी वाली साइट है | आप इन दोनो में से किसी भी एक साइटपर जाकर अपनी  वेबसाइट यानी कि ब्लॉग बना सकते है |
इन दोनो में  Goolgle द्वारा बनाया गया Blogger हि सबसे अच्छा और सरल होने कि वजह से ज्यादा तर लोग Blogger का हि इस्तेमाल करते है | इसलिए आज मैं आपको Blogger पर अपना खुद का Blog कैसे बनाना है ये बताऊंगा |
निचे मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बाय Blog बनाने कि जानकारी दुगाँ बस आप उसे फॉलो करते जाइये, आपका Blog बनके  तैयार हो जायेगा |
Blog बनाने के लिए सबसे पहले आप का Gmail पर ID होना चाहिए, नहि है तो आप पहले एक Gmail Id बनाये  अगर आप का Gmail Id है तो आप को बस  Google सर्च  इंजिन  पर Blogger पर Login करना पडे़गा |
चरण पहिला :- Blogger में Login करें  |
Blogger में Login करने के लिए https://www.blogger.com पर जाये अगर आपके Gmail Id पर पहले से ही login हो रखा होगा तो आपके सामने ऐसा फॉर्म बना आयेगा  |

gmail setting


बस आपको अपना email id डालकर ‘Sign in’ पर क्लिक करे  अगर आप Gmail में login पहले से हि है तो आप अपना email id का Password डालकर login करें |

Login करने बाद blogger आपसे आपकी Google+ Profile इस्तेमाल करने को कहेगा |





google profile


 ‘Continue to Blogger ’ पर क्लिक करें |

चरण दुसरा :- नया Blog बनाये |
Continue पर क्लिक करने बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | इस पेज में आप नया Blog बनाने के लिए Left साइट में दिये गए  ‘New Blog’ पर क्लिक कर दे |


Blogger home page



अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |



blog ki jankari


 इस पेज में आप अपने ब्लॉग की जानकारी ध्यानसे भर दे |

1.      इसमें आप अपने Blog का Title याने के जो नाम आप अपने Blog को देना चाहते हो वो डालें |
2.      Address याने के आपके ब्लॉग का पता ; यहाँ आप अपने Blog का जो भी Address रखना चाहते है वो लिख दें | ये Address आप का एक प्रकार का Domain ही है | क्योंकि कोइ भी आगे चलकर आप का Blog खोलना चाहता  हो तो उसे इसी Address पर जाकर खोलना पडेगा | ( आप का डाला हुआ Address अगर पहले से ही Blogger पर होगा तो ब्लॉगर आप का ये Address स्विकार नही करेगा और आपको नया Address मागेंगा और आप ने डाला हुआ Address पहले नही होगा तो आपका  Address स्विकार किया जायेगां |
3.      Template याने ब्लॉग का डिजाइन होता है, आप अपनी  पंसद का  वहाँ उपलब्ध कोई भी  टेम्पलेट चुन सकतो हो  |

ऊपर की  सभी जानकारी भरने के बाद आप Create Blog पर क्लिक करे |
अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार है | अब आप के सामने जो पेज खुलकर तैयार है उसे Dashboard कहते है |  ये  वो पेज है जहाँ से हम अपना Blog  या Website को  Control करते है  यहाँ से हम कुछ भी डाल या हटा सकते  है |

चरण तिसरा :- अपने Blog पर नया लेख लिखें |
अपने ब्लॉग पर नया लेख लिखने के लिये डॅशबोर्ड में New Post पर क्लिक करें | क्लिक  करने के बाद एक नया पेज खुलेंगा इस खुले हूये Post Editor पेज पर आप सबसे पहले अच्छा सा Post Title लिखकर फिर पुरी Post लिखकर फोटो डालकर उसे Update याने के Publish कर सकते है |


post kaise kare



Publish करने बाद आपका पोस्ट आपकी  वेबसाइट पर आने वाले लोगों दिखने लगता है |

इसके बाद आप ये पोस्ट देखने के लिये डॅशबोर्ड के उपरी  हिस्सेपर लिखे वाले View post पर क्लिक करके या फिर
गुगल पर  http:// ××××××.blogspost.com पर सर्च कर भी देख सकते है (×××× इस जगह आप के ब्लॉग Address name लिखें ) |



apana post dekhe

इस तरह से हम अपना खुद का ब्लॉग तैयार कर सकते है | अगर इसमें कोई परेशानी आये तो आप मुझसे संपर्क कर सकते है |