स्वाभिमानी भारतियों का संगठन समारोह


swadeshi samaroh




वंदे मातरम मित्रो------------
स्वदेशी आंदोलन के महानायक श्री राजीव भाई दीक्षित जी का अधुरा सपना साकार करने के लिए 19-20 फरवरी को
 होगा संगठन निर्माण सम्मेलन
28-29-30 नवंबर को सेवाग्राम, वर्धा में राजीव भाई की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित स्वदेशी चिन्तन समारोह सम्पन्न हुआ।


समारोह में देश के सभी राज्यों से लगभग 670 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
तीन दिन चले इस समारोह के मुख्य अतिथि सुदर्शन न्यूज चैनल के चेयरमेन श्री सुरेश चव्हान के. थे, जिन्होने स्वदेशी के विचार को अपने चैनल के माध्यम से आगे बढाने का संकल्प लिया और सभी साथियों को संकल्प दिलाया कि स्वदेशी के विचार पर आधारित भारत का निर्माण होना चाहिए, इसके अलावा यह भी सुझाया कि राजीव भाई को मानने वालों का एक बड़ा संगठन भी बनना चाहिए।
संगठन निर्माण के इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए 25 कार्यकर्ताओं की एक ड्राफ्टिंग कमेटी भी बनाई गई है जो अगले दो महिनों में संगठन का प्रारुप तैयार करके देगी।
यह सदस्यता समिति प्राथमिक प्रारूप तैयार करेगी। तैयारी के लिए दो बार सेवाग्राम में बैठेगी। उसके बाद अंतरिम समिति इस प्रारूप को अंतिम रूप देगी।
19 फरवरी को हम सबके गुरू श्री धर्मपाल जी का जन्मदिन मनाया जाता है। उस उपलक्ष्य में 19-20 फरवरी को दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन फिर से होगा जो संगठन निर्माण के प्रारूप को अंतिम स्वरूप देगा और राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय इकाइयों का गठन करेगा।
आप सभी से निवेदन है कि अभी से अपनी टिकटे बनवाकर रखे।